प्रशासन से सख्ती से हटवाया अतिक्रमण, टीन-टप्पर भी हटाए गए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 18, 2025

प्रशासन से सख्ती से हटवाया अतिक्रमण, टीन-टप्पर भी हटाए गए

डिप्टी कलेक्टर के साथ मौजूद रही पुलिस, अतिक्रमणकारियों में मची रही अफरा-तफरी 

बबेरू, के एस दुबे । कस्बे में फैला अतिक्रमण आवागन को प्रभावित कर रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। डिप्टी कलेक्टर और अधिशाषी ने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया। टीन-टप्पर भी हटवाए गए। चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माना करते हुए सख्ती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण की वजह से कस्बे में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अक्सर बबेरू मुख्य चौराहे पर जाम लगने की खबरें अक्सर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनती हैं। प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तो अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। डिप्टी कलेक्टर व अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र कुमार पुलिस व नगर पंचायत के कर्मचारी, सफाई कर्मियों के साथ कमासिन रोड से

कस्बे में अतिक्रमण ढहाती जेसीबी मशीन। 

अभियान शुरू किया गया। जेसीबी मशीन पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों ने काफी हद तक सामान हटाया, लेकिन जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, उस अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ढहाया गया। इसके बाद तिंदवारी रोड की ओर भी अतिक्रमण हटाया गया। गौरतलब हो कि मुख्य चौराहे से चारों ओर मार्गों पर जबरदस्त तरीके से दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसी स्थिति में आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पिछले दिनों प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से कहा था कि वह अतिक्रमण हटा लें, लेकिन ज्यादातर लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। डिप्टी कलेक्टर व ईओ ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages