हाईटेंशन लाइन में शार्ट-सर्किट से फसल जलकर राख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 21, 2025

हाईटेंशन लाइन में शार्ट-सर्किट से फसल जलकर राख

बबेरू, के एस दुबे । सोमवार की दोपहर को मरका थाना क्षेत्र के भभुवा गांव मे हाईटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट हो जाने से आधा दर्जन से अधिक किसानों की 60 वीघा गेहूं की खड़ी व कटी फसल जलकर राख के ढेर में बदल गई। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।द्ध किसानों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की

फसल राख होने के बाद मौजूद परेशान किसान।

है। मरका थाना क्षेत्र के भभुवा गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवप्यारी, छेदुवा यादव, सुनील अनिल, रामराज, किसान की  दोपहर को 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन की शार्ट सर्किट से आधा दर्जन से अधिक किसानो की गेहूं की खडी व कटी फसल मे आग लग गई। फसलें धू-धूकर जल उठीं। किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेककिन असफल रहे। 60 बीघा की फसल जलकर राख के ढेर में बदल गई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages