बच्चों को वितरित की पोषण किट व चॉकलेट
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के विकासखंड कर्वी की ग्राम पंचायत शिवरामपुर में सोमवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़े के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 11 से 19 वर्ष की 149 किशोरियों, 54 गर्भवती महिलाओं तथा 5 वर्ष तक के 327 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। परीक्षण के साथ-साथ लाभार्थियों को आवश्यक उपचार एवं दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 8 से 22 अप्रैल तक जिले के विभिन्न विकासखंडों में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस, पोषण ट्रैकर ऐप से लाभार्थियों को जोड़ना, कुपोषण प्रबंधन के लिए समुदाय को जागरूक करना तथा बच्चों में मोटापे की रोकथाम प्रमुख थीम रहीं। जिसमे जिले की
![]() |
| पोषण पखवाडे में बैठे अधिकारीगण |
आठ ग्राम पंचायतों में पोषण रैली, जन जागरूकता अभियान, एनीमिया कैंप, गर्भवती महिलाओं की जांच तथा सैम एवं मैम बच्चों की विशेष चिकित्सा की गई और पोषण किट वितरित की गईं। सीडीओ अमृतलाल कौर ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक रहना सभी की जिम्मेदारी है। निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा या बच्ची शिक्षा से वंचित न रह जाए, इसके लिए माता-पिता को प्रेरित करें और बच्चों को स्कूल भेजें। इस मौके पर सीडीपीओ शहर बीएल गुप्ता, सीडीपीओ पहाड़ी महेन्द्र पटेल, ग्राम प्रधान शिवरामपुर, आरबीएसके चिकित्साधिकारी सुधीर कुमार, डीसी पोषण आशुतोष मिश्रा, बीसी शहर हरेन्द्र सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा, एएनएम व अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment