10 मई को होगी लोक अदालत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से दिनांक 22 अप्रैल को चतुर्थ चरण की बैठक हुई। यह बैठक जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश एससी/एस.टी. एक्ट राममणि पाठक की अध्यक्षता में हुई।
![]() |
| लोक अदालत में बैठे अधिकारीगण |
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला जज श्रीमती नीलू मैनवाल ने बताया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाना है। इस संबंध में विभिन्न विभागों से अपेक्षा की गई कि वे अपने अधीन लंबित मामलों की पहचान कर उन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने की दिशा में कार्य करें। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह, दुग्ध विभाग के जगदीश चन्द्र पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, अग्निशमन अधिकारी पवन त्यागी, मत्स्य विभाग से भानू चन्द्रा, सूचना विभाग के सुरेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment