संविधान ने दिया सम्मान से जीने का अधिकार : शिवशंकर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

संविधान ने दिया सम्मान से जीने का अधिकार : शिवशंकर

फतेहगंज क्षेत्र के डढ़वा मानपुर गांव में अंबेडकर जयंती के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

वर्तमान परिस्थितियां बहुजन समाज व विचारधारा के लिए अनुकूल नहीं

बांदा, के एस दुबे । फतेहगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत डढ़वा मानपुर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल ने कहा कि भारतीय संविधान लागू होने से पूर्व देश सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों दलित पिछड़ा आदिवासी और महिलाओं के प्रतिकूल थी। बाबा साहेब ने विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान देकर दलित, पिछड़ा, आदिवासी और महिलाओं को समानता स्वतंत्रता और मनुष्य की तरह जीने का अधिकार दिया। वर्तमान की राजनीतिक परिस्थितियां बहुजन समाज व बहुजन समाज में जन्मे संत महापुरुषों की विचारधारा के लिए अनुकूल नहीं हैं। वर्तमान सरकार में बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों व संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा को खत्म करने की साजिशें रची जा रही हैं। विशिष्ट अतिथि समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ

कार्यक्रम के दौरान स्मृति चिन्ह देते हुए अतिथि।

समाजवादी नेता मान सिंह पटेल ने कहा कि इतिहास गवाह है, जब-जब ऐसी सामाजिक व राजनीतिक परिस्थितिया आई हैं, हमारे महापुरूषों ने संयम शिक्षा व संघर्ष से ऐसी अतिवादी प्रभुत्वादी सामंतवादी ताकतों का मुकाबला करते हुए मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया है। देश के दलित पिछड़ा व आदिवासियों का अस्तित्व तब तक संभव है, जब तक बाबा साहब का संविधान जीवंत बना हुआ है, बहुजन समाज के लोगों को कोई भी कुर्बानी देकर बाबा साहब के संविधान एवं विचारधारा को बचाने का काम करेंगे। कहा कि बाबा साहब का संविधान सभी लोगों को बिना जाति धर्म संप्रदाय देखें समता समानता स्वतंत्रता का अधिकार देता है। शिक्षा निर्माण और विकास की जननी है। शिक्षा का महत्व बताते हुए बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पिएगा ताउम्र दहाड़ेगा। युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा सजग व सावधान रहने की जरूरत है। युवा पीढ़ी बाबा साहब द्वारा लिखी गई पुस्तक अवश्य पढ़े और उन्हीं से मार्ग दर्शन लें। कार्यक्रम के अध्यक्ष सपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब दलित किसान मजदूर मजलूम आदिवासी और महिलाओं की आवाज हैं। दलित पिछड़ा आदिवासी और महिलाओं को संविधान रूपी रक्षा कवच देने का काम किया है। संविधान रूपी रक्षा के कवच की सुरक्षा करना हम सब की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक रामबाबू पटेल, रामनारायण पटेल, भरतलाल दिवाकर, सुमन दिवाकर, किरण वर्मा, मन्नालाल पटेल, जुगुल जाटव, कमलेश पटेल, हीरालाल पटेल, आरपी यादव, अजीत पटेल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages