अपचारियों को मिलेगा न्याय व सुविधा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानवाधिकारों व किशोर न्याय को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिला जज एवं प्राधिकरण अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन तथा सचिव/अपर जिला जज श्रीमती नीलू मैनवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। निरीक्षण में जब बाल अपचारियों से संवाद किया गया, तो कई गंभीर समस्याएं सामने आईं। बच्चों ने बताया कि पीने का आरओ खराब है, कूलर हवा नहीं दे रहे व कमरों में एग्जॉस्ट फैन नहीं लगे हैं। इन मूलभूत सुविधाओं के अभाव को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को फौरन सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एक किशोर अपचारी ने शरीर में लगातार हो रही
![]() |
| बाल अपचारियों से संवाद करते अपर जिला जज |
खुजली व दाने की समस्या बताई, जो स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज से इलाज कराने के बावजूद ठीक नहीं हो रही है। इस मामले में तत्काल चिकित्सा परीक्षण व समुचित उपचार का आदेश दिया गया है। वहीं सचिव श्रीमती मैनवाल ने सभी बाल अपचारियों को बताया कि यदि उनके पास निजी अधिवक्ता नहीं हैं, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा ली जा सकती है। इसी दिन, अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैम्पेन 2025 के द्वितीय चरण की बैठक हुई। बैठक में उन बंदियों की स्थिति पर चर्चा की गई, जो जमानत मिलने के बावजूद रिहा नहीं हो पा रहे हैं या जुर्माना अदा न कर पाने की वजह से जेल में बंद हैं। इस मौके पर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सुश्री विदिशा भूषण, डीएम शिवशरणअप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, जिलाकारागार प्रभारी अधीक्षक रजनीश कुमार सिंह, संस्था प्रभारी बीर सिंह, काउंसलर दीपक सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment