नशा मुक्त भारत का संकल्प
नशा छोड़ो, शिक्षा जोड़ोः नए भारत का मंत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्रकूट में सोमवार को उस समय अद्भुत ऊर्जा का संचार हो गया जब मंच से डीएम शिवशरणप्पा जी एन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने और शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ने का ओजस्वी संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान पर किया गया। दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ सेमिनार और संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। डीएम ने विद्यार्थियों को सीधा संबोधित करते हुए कहा कि अगर इस उम्र में आप सचेत हो जाते हैं तो आपका पूरा जीवन सुखमय बन सकता है। नशा केवल शरीर को नहीं, आपके भविष्य को, आपके परिवार को और पूरे समाज को
![]() |
| नशा मुक्त गोष्ठी में डीएम-एसपी |
तबाह कर देता है। उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने की साजिशें नशे के कारोबार के माध्यम से हो रही हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी ताकतें लगी हैं। कहा कि आपको तय करना है कि किस रास्ते पर चलना है- नशे के दलदल में या उज्जवल भविष्य की ओर। एसपी अरुण कुमार सिंह ने अपने प्रेरणास्पद वक्तव्य में कहा कि सपना वह नहीं जो नींद में आए, सपना वह है जो नींद ही न आने दे। शिक्षा का नशा पालो, साहित्य, विज्ञान और संस्कृति को पढ़ो। यही असली नशा है जो आपको ऊंचाइयों तक ले जाएगा। कहा कि गुटखा, सिगरेट, शराब से कैंसर और बर्बादी पनपती है, और यह कारोबार समाज को खोखला कर रहा है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ विनय चौधरी, व्याख्याता डॉ राजेश पाल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment