स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 22, 2025

स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

पथ संचलन करते हुए सौहार्द और समरसता का दिया संदेश

बांदा, के एस दुबे । ओरन कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर द्वारा नव संवत्सर के उपलक्ष्य में पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कमासिन रोड स्थित आर.एस. पब्लिक स्कूल से हुई, जहां संघ पदाधिकारियों ने संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्वयंसेवकों ने नगर में पद संचलन किया। यह संचलन कमासिन रोड, बबेरू रोड, बांदा रोड, सिंहपुर रोड होते हुए बबेरू रोड स्थित एक मैरिज हॉल में समाप्त हुआ। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक मनोज ने समता

ओरन कस्बे में पथ संचलन करते स्वयंसेवक।

व सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि आगामी विजयदशमी पर संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा, जिसकी स्थापना 1925 में हुई थी। इस अवसर पर जिला प्रचारक अनुराग , शिवांश, प्रदीप सिंह, राजा सिंह परिहार, नत्थू द्विवेदी, योगेश द्विवेदी, राजनरायन द्विवेदी, आशू शिवहरे, रसिक, महेश, रामबिहारी, गौरव, ओमप्रकाश, विनोद, कुलदीप, सुरेंद्र, आशीष, धीरज, भोला, अवधेश, चंद्रशेखर, रमेश, राहुल, अविनाश, सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। एकल गीत प्रताप शाखा बिसंडा के प्रफुल्ल शिवहरे द्वारा प्रस्तुत किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages