आमने-सामने भिड़े टैंकर व मैजिक
डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के थाना पहाड़ी के ग्राम प्रसिद्धपुर के पास शनिवार सुबह करीब 10ः45 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राजापुर से कर्वी की ओर जा रही एक मैजिक गाड़ी (यूपी 96 टी 6766) की सामने से आ रहे टैंकर (यूपी 96 टी 8185) से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मैजिक में सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पीआरवी 2037 की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को एम्बुलेंस से राजापुर सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने वहां दो व्यक्तियों - रामसुवन पुत्र संता (35) निवासी बाबूपुर एवं हेमराज पुत्र नथुवा (30) निवासी घूरेटनपुर थाना भरतकूप को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। घटना में घायल छह अन्य लोगों में से चार की हालत गंभीर होने
![]() |
| अस्पताल पर पीडितों का सहयोग करते डीएम-एसपी |
पर उन्हें जिला अस्पताल सोनेपुर कर्वी रेफर किया गया, जिनमें शामिल हैं- सुशीला पत्नी फूला (बरेठी), माया पत्नी राजेन्द्र (पैकोरा), लक्ष्मीप्रसाद पत्नी शिवनारायण (देवकली), रीता पत्नी रामसुवन (बाबूपुर)। वहीं, दुर्गा पुत्री शिवनरेश (08 वर्ष, पैकोरा) व फूलचंद पुत्र रघुवीर (45, लुधौरा) का इलाज सीएचसी पहाड़ी में चल रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम एवं एसपी चित्रकूट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की पूरी जानकारी ली।


No comments:
Post a Comment