मुख्यमंत्री उद्यम विकास अभियान योजना की बैठक में मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री उद्यम विकास अभियान योजना के अन्तर्गत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारियों व लीड बैंक मैनेजरों और जोनल मैनेजर इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक व संबंधित बैंको निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री उद्यम विकास अभियान योजना के अन्तर्गत लोगों को लोन दिलाने के लिए बैंको में लम्बित आवेदनों का समन्वय करते हुए शीघ्र ऋण दिलाये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस योजना के अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता हेतु तथा युवाओं मे उद्यमशीलता को बढावा देने एवं आर्थिक विकास को बढाने के लिए रू0 05 लाख की धनराशि के ऋण की सुविधा 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान पर 04 वर्षों में ब्याज मुक्त ऋण दिया जाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंकर्स आवेदकों के आवेदनों का बिना किसी कारण के निरस्त नही किये जायें तथा अधिक से अधिक लोगों को ऋण दिलाये जाने के निर्देश् दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी जनपदों में लक्ष्य के अनुसार प्रगति योजना के अन्तर्गत लाने के निर्देश दिये।
![]() |
| बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त अजीत कुमार। |
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों, कानूनगो, लेखपालों बैंक मित्र और शहरी क्षेत्रों मे अधिशाषी अधिकारियों को व ग्राम व शहरी क्षेत्र में पर लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ ऋण दिलाये जाने की सुविधा में सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि यदि किसी आवेदक के फार्म में किसी प्रकार की कमी हो तो उसको एक फार्मेट बनाकर सम्बन्धित प्रपत्र उपलब्ध कराने के लिए अवगत कराते हुए आवेदनों को पूर्ण कर ऋण की सुविधा दिलाने का कार्य करें। इसके लिए किसी बैंक के कर्मी को नामित करने के साथ सहायता के लिए नंबर भी उपलब्ध करायें। उन्होंने बैंको में लम्बित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र करने और स्वीकृत आवेदनों में शीघ्र ऋण दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्रों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह बैंको से समन्वय करते हुए योजना के अन्तर्गत युवाओं को ऋण दिलाने का कार्य करें। अपने कार्यालय में एक हेल्पडेस्क मुख्यमंत्री उद्यम विकास अभियान योजना के लाभार्थियों के लिए बनायें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अरबिन्द कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, चित्रकूट अमृतपाल कौर व सम्बन्धित अधिकारीगण तथा बैकर्स उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment