प्रतिनिधियों के प्रस्तावों और आवेदनों का समय से किया जाए निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 10, 2025

प्रतिनिधियों के प्रस्तावों और आवेदनों का समय से किया जाए निस्तारण

विधायी समाधिकार समिति का उद्देश्य संवैधानिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति के सभापति डॉ. मान सिंह यादव के सभापतित्व में जनपद बाॅदा, महोबा व हमीरपुर के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुई। सभापति ने अधिकारियों कोे निर्देश दिए कि विधायी समाधिकार समिति का उद्देेश्य संवैधानिक नियमोें का पालन कराते हुए विभिन्न समितियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को धरातल पर मूलरूप से कियान्वयन कराना है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विधानसभा व विधान परिषद सदस्य द्वारा चयनित प्रस्तावों व आवेदनों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण गुणवत्ता के साथ करायें।

सभापति के साथ मौजूद अधिकारी।

सभापति ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी उन प्रस्तावों पर की गई कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अवगत करायें। निर्माणाधीन परियोजनाओं व प्रगतिरत कार्यों को तेज गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लक्षित जनप्रतिनिधियों की निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं की पूर्ति कराये जाने के पश्चात लोकार्पण के समय पट्टशिला पर जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित किये जायें। बैठक में जनपद बांदा, हमीरपुर व महोबा के जिला प्रशासन द्वारा विगत तीन वर्षों में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के निस्तारण से समिति को अवगत कराया गया। सदन की कार्यवाही के दौरान समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन समय से कराये जाने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समितियों के विचाराधीन लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समितियां लघु सदन के रूप में कार्य करती हैं, जिनका उद्देश्य संविधान में प्रदत्त नियमों का धरातल में अनुपालन कराया जाना है। विधान सभा व विधान परिषद दोनों में समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। बैठक में जनपदवार विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों (राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, आबकारी विभाग, सिंचाई, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, आवास तथा शहरी नियोजन विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग) द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा व विधान परिषद के जनप्रतिनिधिगणों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों, पूर्ण किये गये कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। बैठक में समिति के सदस्यगण एवं विधायी समाधिकार समिति के उप सचिव, समीक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी जे. रीभा, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम मीणा, जिलाधिकारी महोबा मृदुल चैधरी, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. दीक्षा शर्मा समत सीडीओ हमीरपुर, बांदा, महोबा व अपर जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages