आयुक्त और डीएम ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 14, 2025

आयुक्त और डीएम ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

बांदा, के एस दुबे । डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती विकास भवन सभागार में चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार व जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में मनाई गई। आयुक्त ने कहा कि हम लोग महान व्यक्तित्व डाॅ. अम्बेडकर की 135वीं जयन्ती के अवसर पर उपस्थित हुए हैं। डाॅ. अम्बेडकर संविधान निर्माता थे। उनके द्वारा बनाया गया संविधान सबसे अच्छा रहा जो विविधता में एकता को पिरोये हुए है। उन्होंने कहा कि संविधान बनाने हेतु एक-एक तर्क समझकर निर्णय लिए गए। देश की सुरक्षा में हमें कुछ भी करना पड़े यह सोंच संविधान से मिलती है। हम यह भी सीख लें कि बड़ा कार्य करने के लिए बड़ा होना आवश्यक नही हैं। अन्याय का सभी को डटकर मुकाबला करना

 डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करतीं डीएम, साथ में आयुक्त।

चाहिए, ताकि दोबारा कोई भी अन्याय न कर सके। उन्होंने कहा कि हम लोग देश के लिए एक हैं और हम सभी लोगों को पढ़ने-लिखने की आदत डालनी चाहिए, इससे ज्ञान बढ़ता है और ताकत मिलती है। सभी को अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने को मिलता है उनके द्वारा बताये गये कार्यों को अपने जीवन में उतारकर अच्छा कार्य करना है। सच्चे भाव से किया गया कार्य कभी असफल नही होता है। कार्यक्रम के उपरांत विकास भवन से आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं की रैली को विकास भवन से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages