कलेक्टरेट में गूंजीं खेत-खलिहानों की आवाज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

कलेक्टरेट में गूंजीं खेत-खलिहानों की आवाज

प्रशासन का त्वरित संज्ञान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कलेक्टरेट सभागार में किया गया। जिसमें डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उप कृषि निदेशक ने गत माह के किसान दिवस में उठायी गयी समस्याओं के समाधान एवं अनुपालन आख्या से जिलाधिकारी व किसानोे को अवगत कराया। इसके बाद किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष दलहन एवं तिलहनी की उपज को एमएसपी मूल्य पर क्रय करने के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में एक क्रय केन्द्र खोलने, गर्मियों के मौसम के दृष्टिगत प्रत्येक गांव में पांच नये हैण्डपम्प लगवाने, ग्राम बाबूपुर में चकबंदी की आपत्तियों का ससमय निस्तारण कराने, नहर कब्जा को मुक्त कराने, मंडी में नीलामी चबूतरा को खाली कराने व ग्राम पंचायत बक्टा बुजुर्ग, नोनार, प्रसिद्धपुर के किसानो को डिफेंस कॉरिडोर में

डीएम को प्रार्थना पत्र देते किसान

अधिग्रिह्ति जमीनों का मुआवजा दिलाने सहित आदि समस्याए रखी। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं का अविलम्ब समाधान कराकर अनुपालन आख्या से शीघ्र अवगत करायें। इस दौरान उप कृषि निदेशक ने किसानों को सोलर तार फैसिंग योजना की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस के पांडेय, भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम, देवेंद्र निरंजन, खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश झा व भाकियू के जिलाध्यक्ष राम सिंह, तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, देवेंद्र सिंह, राजकिशोर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages