पूर्व प्रधान से मिले राज्यमंत्री, योजनाओं पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 19, 2025

पूर्व प्रधान से मिले राज्यमंत्री, योजनाओं पर हुई चर्चा

जसपुरा, के एस दुबे । सूबे के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार को जसपुरा के पूर्व प्रधान तोप सिंह के निजी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मंत्री निषाद ने इस दौरान न केवल तोप सिंह की कुशलक्षेम जानी, बल्कि क्षेत्रीय विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की। मंत्री की इस मुलाकात को लेकर स्थानीय क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से राकेश सिंह चौहान, एसपी चौहान, महोखर प्रधान, राजकमल प्रजापति, मुकेश कबीर, लालबाबू मिश्रा, सुशील

पूर्व प्रधान के आवास में मौजूद राज्यमंत्री व अन्य।

वर्मा, कमलेश नामदेव, राजेश नामदेव, गंगाराम अनुरागी एवं लालू साहू सहित कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर निषाद ने जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं, ग्रामीण विकास एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने आमजन को इन योजनाओं से लाभ उठाने और जागरूकता फैलाने की अपील की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages