निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ कांग्रेस ने उठाई आवाज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 11, 2025

निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ कांग्रेस ने उठाई आवाज

स्कूलों का साइड बिजनेस

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में अभिभावकों के साथ हो रहे शोषण व मनमानी फीस वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने आवाज उठाई है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर श्रीमती पूजा साहू को सौंपा। कांग्रेस ने निजी स्कूलों के बेतहाशा फीस बढ़ाने व किताबों व यूनिफॉर्म की खरीददारी को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाने की कड़ी निंदा की है। जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र का आगाज हो चुका है, जिसमें निजी स्कूल पूरी तरह से लूट तंत्र में बदल चुके हैं। न केवल फीस में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि अभिभावकों से अपनी

ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी

बताई गई दुकानों से किताबें व यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदवाए जा रहे हैं। विजय मणि त्रिपाठी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि महंगाई के इस दौर में यह ना तो लोकतंत्र के सिद्धांतों के अनुरूप है और ना ही एक कल्याणकारी राज्य की छवि को दर्शाता है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि निजी विद्यालयों का यह रवैया लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की कि इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की जाए और अभिभावकों को इस मानसिक यातना से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। ज्ञापन सौंपने में जिला कांग्रेस कमेटी के अवधेश करवरिया, शिव गुलाम वर्मा, सविता पाल, नीरू गुप्ता, चुनवाद प्रसाद, अनिल कुमार गुप्ता, राकेश वर्मा, अजीत मिश्रा शामिल थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages