फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय रूद्र सदन सथरियांव रोड खंभापुर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने किया। बैठक में सर्वप्रथम पत्रकार हित को लेकर चर्चा की गई। जिसमें हथगांव विकास खंड के कूड़ा करनी गांव में लेखपाल की मनमानी का मुद्दा उठा। जिसमें निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में संगठन का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर लेखपाल की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे। इसके अलावा जनपद के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार साथी करुणा शंकर चतुर्वेदी व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दिवंगत पूर्व
![]() |
| दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि देते ग्रापए के पदाधिकारी। |
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में मौजूद जिला मंत्री जितेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारों के हित में संघर्ष जारी रहेगा। हथगांव ब्लॉक के कूड़ा करनी गांव में लेखपाल द्वारा किए गए मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों से मिलकर कानूनगो व लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं उपाध्यक्ष सुरेश चंद विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद के वरिष्ठ पत्रकार साथी करुणा शंकर चतुर्वेदी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के न रहने पर संगठन की जो क्षति हुई है उसकी भरपाई शायद ही कभी हो सके। इस मौके पर उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी जिला मंत्री त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, प्रवेश कुमार कोषाध्यक्ष सुधा सिंह, संजय कुमार मिश्र, संदीप श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, कार्यालय प्रभारी रोहित अग्रहरि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment