किसानों की समस्याओं का शीघ्र करें निस्तारण : सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

किसानों की समस्याओं का शीघ्र करें निस्तारण : सीडीओ

किसान दिवस में आईं कई शिकायतें, योजनाओं की दी जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में किया गया। उप कृषि निदेशक ने गत बैठक में आई शिकायतों के अनुपालन के संबध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजना कृषि यंत्रीकरण, फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया। किसान नेता नर सिंह पटेल ने बताया कि किसानों के जले ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। निजी नलकूप कनेक्शन हेतु धनराशि जमा होने के बावजूद कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। सीडीओ ने अधिशाषी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार से प्रकरण की जाँच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य किसान नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। सीडीओ ने किसान दिवस में उपस्थित

किसान दिवस में मंचासीन सीडीओ पवन कुमार मीना व अन्य।

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों के उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण मौके पर जाकर करें। शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण कराएं। जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है। उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण कराएं। बैठक के अंत में उप कृषि निदेशक ने उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मण्डी सचिव फतेहपुर सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं किसानों में नरसिंह पटेल, अशोक उत्तम पटेल, लोकनाथ पाण्डेय सहित अन्य कृषकगण एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages