विधायक ने नवनिर्मित लाइब्रेरी का किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

विधायक ने नवनिर्मित लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाईं

फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुआ विकास खण्ड के ग्राम मोहम्मदपुर में बुधवार को राज्य वित्त/पंद्रहवां वित्त योजना के अंतर्गत निर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने किया। विधायक ने निधि से कराए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी। नवनिर्मित लाइब्रेरी के उद्घाटन में ग्राम प्रधान बद्री प्रसाद कुशवाहा के अलावा मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद,

नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन करते विधायक विकास गुप्ता।

खण्ड विकास अधिकारी मनोज अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी विष्णु वर्मा, शाह प्रधान सुशील सिंह, प्रधान दतौली राजा सिंह, चक इटौली प्रधान प्रकाश गुप्ता के साथ ही सभासद दिनेश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह, सेक्टर संयोजक विवेक तिवारी, सत्यम सिंह, सुनील, ग्राम सचिव राघवेन्द्र प्रसाद, धीरेन्द्र सिंह परिहार, संतोष कैथल, सेवक पासवान, विजय पाल लोधी, राम किशोर दीक्षित के अलावा ग्रामवासी, मातृशक्ति व अभिभावक मौजूद रहे। संचालन राकेश तिवारी ने किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages