संविदा कर्मी के साथ अभद्रता किए जाने पर साथियों में नाराजगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

संविदा कर्मी के साथ अभद्रता किए जाने पर साथियों में नाराजगी

पालिका परिसर में जमकर की नारेबाजी, ईओ ने जांच का दिया आश्वासन

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर विभाग की सफाई करने पहुंचे नगर पालिका परिषद के संविदा कर्मी के साथ एक पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। जिस पर संविदा कर्मी ने अपने उच्चाधिकारियों के साथ-साथ साथियों को इसकी जानकारी दी। जिस पर शनिवार की सुबह अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धीरज कुमार के साथ कर्मचारी नारेबाजी करते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। ईओ ने मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जांच की संस्तुति की है। 

पालिका परिसर में नारेबाजी करते संविदा कर्मचारी।

ईओ को दिए गए शिकायती पत्र में कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद में संविदा कर्मचारी पिंटू छह बजे से दो बजे तक अपना काम खत्म करके घर में सो रहा था। शाम पांच बजे सफाई निरीक्षक ने फोन किया कि नहर विभाग में गाड़ी लेकर चले जाओ। पिंटू जेसीबी लेकर नहर विभाग पहुंचा। जहां मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गाली-गलौज करते हुए कर्मचारी को अपमानित किया। जिस पर वह अपने साथी आसिफ व राजन के साथ काम खत्म करके वापस चला गया और अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। पीड़ित कर्मचारी ने अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व ईओ रवीन्द्र कुमार को प्रकरण की जानकारी देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिस पर ईओ ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच किए जाने की संस्तुति की है। इस मौके पर चन्द्र प्रकाश, बबलू पुरी, अरूण पाल, प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार, विजय कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages