पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

 घटना के बाद से परिवारीजन रो-रोकर बेहाल 

बिंदकी, फतेहपुर, मो. शमशाद । दूध के पीपे से लदी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में बाइक में सवार दोनों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि जीवित रहने की आशा पर दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के निकट खजुहा रोड पावर हाउस के समीप शुक्रवार/शनिवार की मध्य रात्रि लगभग बारह बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने सामने से आ रही बाइक में तेज टक्कर मार दिया और पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू 42 वर्ष पुत्र शिव सिंह निवासी नौधीखेड़ा मदनपुर कोतवाली बिंदकी व श्याम प्रताप सिंह 38 वर्ष पुत्र रामसजीवन सिंह गौर निवासी सठऊ पुरवा थाना

अस्पताल में रोते-बिखलते परिजन।

रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। हालांकि जीवित रहने की आशा पर भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू व श्याम प्रताप सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू व श्याम प्रताप सिंह बिंदकी कस्बे के खजुहा रोड एक स्थित एक गेस्ट हाउस में तिलक समारोह में शामिल होने के बाद वापस नौधीखेड़ा मदनपुर गांव जा रहे थे। जबकि दूध के पीपो से लदी पिकअप गाड़ी खजुहा कस्बे से बिंदकी की ओर आ रही थी। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages