एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट एंड रिस्क टेकिंग विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट एंड रिस्क टेकिंग विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट मे बुधवार को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन से पूर्व छात्रों द्वारा  एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट एंड रिस्क टेकिंग विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 2019-21 एमबीए  के पूर्व छात्र प्रखर सचान ने एमबीए के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के  विषय में बताते हुए कहा कि जो  छात्र जोखिम उठाने को तैयार है ,वह नए अवसर को पहचान कर उसे उद्यमिता में बदल सकता है। इस अवसर पर पूर्व छात्र शिवम अरोड़ा ने


कहा कि छात्र-छात्राओं मे उद्यमी बनने के लिए लक्ष्य निर्धारण ,लचीलापन ,टीमवर्क और नेतृत्व कौशल जैसे गुण होने चाहिए। इस अवसर पर स्कूल  ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांड्या ने कहा कि विभाग छात्र-छात्राओं को नवाचार और उद्यमिता के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहा हैl कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विवेक सिंह सचान ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages