फिल्म पर लगाई गई रोक हटाए जाने की मांग
बांदा, के एस दुबे । आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने महात्मा ज्योतिबाराव फुले व माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और फिल्म पर लगी रोक हटाए जाने की मांग की। आम आदमी पार्टी के बुंदेलखंड प्रांत सचिव एवं जिला प्रभारी प्रखर बाजपेयी, समरजीत सिंह पटेल जिलाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में ज्योतिबा राव फुले व सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
![]() |
| सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी। |
पर आघात है, बल्कि देश के महान समाज सुधारकों की विचार धारा को दबाने का भी प्रयास है। ज्ञात रहे महात्मा फुले व सावित्री बाई फुले ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। शिक्षा और नारी सशक्तीकरण एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने में प्रदेश सचिव सोशल मीडिया पंकज सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र शुक्ला, जिला महासचिव डॉ. अमित कुशवाहा, नगर अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, राजू आर्य, माखनलाल तिवारी, डॉ. गौरव शुक्ला, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राबिया बेगम, जिला महासचिव श्रद्धा चौरसिया, विनय गुप्ता, अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकुमार सविता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment