औद्योगिक क्षेत्र में रिक्त पड़े भूखंडों की जांच कराई जाए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 21, 2025

औद्योगिक क्षेत्र में रिक्त पड़े भूखंडों की जांच कराई जाए

जनता दल युनाइटेड महिला प्रदेश अध्यक्ष ने शासन को भेजा 6 सूत्रीय मांग पत्र

बांदा, के एस दुबे । जेडीयू की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों से निष्क्रिय पड़ी भूमि के मुद्दे पर एक ठोस पहल की है, जिससे न सिर्फ बाँदा बल्कि बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिल सकती है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने शासन और प्रशासन को दिए गए अपने मांग पत्र में 6 सूत्रीय प्रमुख मांग रखी है, जिसमें भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में निष्क्रिय पड़े भूखंडों की निष्पक्ष जांच, वर्षों से खाली भूखंडों का पुन: अधिग्रहण किए जाने, प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा कब्जाएं गए भूखंडों का निरस्तीकरण, स्थानीय महिला, युवा एवं लघु उद्यमियों को प्राथमिकता दिए जाने, बोली आधारित प्रणाली में बदलाव के साथ-साथ विशेष कोटा दिए जाने, जनपद के लिए एक औद्योगिक नीति आयोग अथवा समन्वय समिति का गठन करने की मांग प्रमुख है। जेडीयू

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल।

महिला अध्यक्ष ने यह मांग शासन के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से कहा है कि भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों पूर्व उद्योगों के लिए भूखंडों का आवंटन किया गया था, उनमें से अधिकांश भूखंड अब तक खाली पड़े हुए हैं, जिन पर कोई निर्माण अथवा उत्पादन व रोजगार का सृजन नहीं किया गया है। जबकि जनपद के अनेक युवा व महिला उद्यमी ऐसे भूखंडों के लिए दर-दर भटक रहे हैं जो वास्तव में औद्योगिक गतिविधियां शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति आत्मनिर्भर भारत और वोकल फार लोकल जैसी योजनाओं के खिलाफ एक प्रकार का नैतिक अपराध है। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो संसाधनों का दुरुपयोग तो होगा ही साथ ही जनपद का औद्योगिक विकास भी ठहर जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages