आयुक्त और डीआईजी ने बबेरू और डीएम व एसपी ने पैलानी में सुनीं फरियादियों की समस्याएं
बांदा, के एस दुबे । जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने और डीआईजी राजेश एस. ने बबेरू कोतवाली और डीएम जे. रीभा व एसपी पलाश बंसल ने पैलानी थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सभी अधिकारियों ने मातहतों को निर्देशित किया किय थाने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका निस्तारण किया जाए। शनिवार को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर
![]() |
| बबेरू में फरियादियों की समस्याएं सुनते आयुक्त और डीआईजी। |
श्रीमान् मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस द्वारा थाना बबेरु में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा थाना पैलानी में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित टीमों को निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली देहात पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा जनता की शिकायतों को सुना गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गयी और जनता की शिकायतों/समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।


No comments:
Post a Comment