एसपी ने पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया अभिलेख भी देखे
बांदा, के एस दुबे । नवागत एसपी पलाश बंसल ने पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। वहां कराए जा रहे लघु व वृहद निर्माण कार्यों को समय से और गुणवत्ता युक्त तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं में निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसपी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में कराए जा रहे लघु एवं बृहद निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया । आगामी प्रशिक्षण के लिए आने वाले रिक्रूट आरक्षियों के बैरक, क्लासरुम, ग्राउंड, मेस आदि का निरीक्षण कर सभी कमियों को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके पूरा कराने के भी
![]() |
| पुलिस लाइन का निरीक्षण करते एसपी पलाश बंसल। |
निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में स्थापित कार्यालयों वाचक कार्यालय, मीडिया सेल, क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, आईजीआरएस शाखा, अपराध शाखा, चुनाव सेल, गुमशुदा सेल, मॉनिटरिंग सेल, साइबर क्राइम थाना, यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, रेडियो शाखा आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री कृष्णकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे ।


No comments:
Post a Comment