सड़क सुरक्षा को डीएम की सख्ती, अतिक्रमण हटाने व अवैध स्टैंड बंद करने के निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

सड़क सुरक्षा को डीएम की सख्ती, अतिक्रमण हटाने व अवैध स्टैंड बंद करने के निर्देश

रोड सेफ्टी पॉलिसी पर सघन चेकिंग

स्कूल वाहनों के परमिट चेकिंग के निर्देश

अतिक्रमण और अवैध स्टैंड पर सख्ती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में गत माह की कार्यवृत्तियों की समीक्षा करते हुए सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय के पोर्टल पर उसकी स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति पर भी विचार किया गया। बैठक में डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक समीक्षा प्रस्तुत करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉटस को संयुक्त रूप से चिन्हित कर रोड मार्किंग, रंबल स्ट्रिप्स, पोर्टेबल बैरियर, जैक व जेब्रा क्रॉसिंग तत्काल बनाएं। इसके लिए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड एवं एनएच प्रयागराज को विशेष रूप से निर्देशित किया। उन्होंने रोड सेफ्टी पॉलिसी में हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न होने जैसे मामलों पर सघन अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने एआरटीओ विवेक शुक्ला को निर्देशित किया कि जिले के सभी विद्यालयों

सड़क सुरक्षा समिति में बैठक लेते डीएम

के संचालकों एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें बताएं कि बिना स्कूल परमिट वाले ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा या अन्य वाहन में बच्चे न बैठें। बिना परमिट व अनफिट वाहनों को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद कर्वी के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाकर फल एवं सब्जी मंडियों के लिए नए वेंडिंग जोन विकसित करें। विशेष रूप से बेड़ी पुलिया से पटेल तिराहा व एलआईसी से शंकर बाजार तक फैले अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने को कहा। कहा कि अवैध टेंपो, रिक्शा व बस स्टैंड पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो। बैठक में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड देवनारायण, अधिशासी अभियंता सीडी-1 अमित कुमार, यातायात प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एआरटीओ विवेक शुक्ला, यात्री एवं माल कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages