विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता का संकल्प, संवेदनशील क्षेत्रों में अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता का संकल्प, संवेदनशील क्षेत्रों में अभियान

हर रविवार मच्छर पर वार

नहीं मिला कोई मलेरिया पॉजिटिव

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर लोगों को मलेरिया रोग से बचाव हेतु जागरूक किया व स्वास्थ्य विभाग ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि मलेरिया दिवस का उद्देश्य जनमानस में इस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना व प्रदेश को मलेरिया मुक्त बनाना है। जिले में मलेरिया की जांच व रोकथाम को पर्याप्त संसाधन और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गंगाराम रतमेले ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा रोग है जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द और उल्टी आना शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के शपथ ग्रहण कार्यक्रम शपथ लेते कर्मचारी

जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 80,912 बुखार से ग्रसित रोगियों के रक्त नमूने लिए गए थे, जिनमें कोई भी मलेरिया पॉजिटिव नहीं पाया गया। वहीं वर्ष 2025 में अब तक 16,239 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें अभी तक कोई मलेरिया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर जिले के सभी ब्लॉकों में चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समस्त स्टाफ को मलेरिया से बचाव व नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई गई।  मलेरिया विभाग की टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों में स्रोत नियंत्रण, प्रचार-प्रसार, पंपलेट वितरण और एंटीलार्वा दवा के छिड़काव जैसे अभियान चलाए गए। हर रविवार मच्छर पर वार अभियान में लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने घरों के कूलरों, गमलों व आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें तथा सप्ताह में एक दिन सफाई जरूर करें। नालियों व जलभराव वाले स्थलों पर नियमित रूप से दवा का छिड़काव कराया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages