बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के औगासी रोड से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारभ किया गया पहले दिन कथावाचक ने श्रीमद् भागवत महापुराण के महत्व की जानकारी दी। कस्बे के औगासी रोड के व्यापारी शिवशंकर गुप्ता और उनके परिजनो ने सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कराया है। वैदिक पूजन पाठ के बाद मुख्य यज्ञमान ललिता देवी के आवास से गाजे बाजे व ढोल नगाडे के साथ भव्य
![]() |
| शोभायात्रा में नृत्य करते हुए श्रद्धालु। |
कलश यात्रा निकाली। मां मढ़ीदाई मंदिर सहित देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। बडी संख्या मे पीत वस्त्र धारण किये व सिर पर कलश धारण कर महिलाए शोभायमान हो रही थीं। कथा व्यास आचार्य पंडित विजय कृष्ण शास्त्री रहे। इस दौरान उमाशंकर गुप्ता अन्न पूर्णिमा, मुकुंद गुप्ता, आकांक्षा, प्रमोद कुमार गुप्त, रामप्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार, विनोद कुमार सहित लोग शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment