शांति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 10, 2025

शांति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

नन्हें प्रतिभागियों की चमकी प्रतिभा

टापर्स हुए सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के पुरानी बाजार स्थित शांति पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष अपने वार्षिकोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा के साथ हुई, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में अखण्ड भारत संदेश के चीफ ब्यूरो निरंजन पांडेय और दैनिक भानु प्रभात के सम्पादक भानु प्रताप ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और यह कहा कि बच्चों की मेहनत और समर्पण से ही उनकी तरक्की संभव है। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और शील्ड्स देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार मिलने के बाद चहकते बच्चे

प्री-प्राइमरी सेक्शन में इस वर्ष के टॉपर्स के नाम भी घोषित किए गए, जिसमें कक्षा नर्सरी की अवी 90ः अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं, जबकि कक्षा यूकेजी में तनुजा निषाद ने 87.5 प्रतिशत और ईशानी बोरिया ने 86.2ः अंक प्राप्त किए। इसके अलावा, कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के अन्य टॉपर्स की सूची भी प्रकाशित की गई। रिजल्ट 10 अप्रैल को जारी किया जाएगा और 11 अप्रैल से फिर से स्कूल का शिक्षण कार्य शुरू होगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण पूजा सविता, रेनू आर्या, सीमा श्रीवास्तव, शमा, पूनम, पूजा अतरौलिया, हिना, आकांक्षा विश्वकर्मा, और राजेंद्र सैनी का योगदान भी सराहनीय था। प्रबंधक सावित्री श्रीवास्तव व सुशील श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने मार्गदर्शन से इसे संपूर्ण किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages