ग्रामोदय विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर का हुआ समापन
स्वयंसेवकों को मिला कुलगुरु का आशीर्वाद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन आज एक प्रेरणास्पद व उल्लासपूर्ण समारोह के साथ हुआ। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने शिविर के प्रतिभागी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानस्वरूप सील्ड देकर उत्साहवर्धन किया। रजत जयंती सभागार में इस कार्यक्रम में प्रो मिश्रा ने स्वयंसेवकों को देशहित के कार्यों में अग्रणी रहने की प्रेरणा दी। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल सेवा का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की पाठशाला है, जहां विद्यार्थी निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों से परिचित होते हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- कठिन रास्तों से घबराना नहीं है,
![]() |
| शिविर में छात्रों को सम्मानित करते प्रो मिश्रा |
बल्कि उन रास्तों को सरल बनाने के उपाय खोजने हैं। सच्चे नेता वहीं जन्म लेते हैं, जो चुनौतियों से आंख मिलाकर चलते हैं। कार्यक्रम के बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्राम दर्शन प्रकल्प में सामूहिक श्रमदान कर ग्राम्य संस्कृति को सजीव रूप में महसूस किया। मिट्टी से सने हाथों में गर्व था, और आंखों में भारत के गांवों को बदलने का सपना। श्रमदान के बाद सभी स्वयंसेवकों ने सामूहिक अल्पाहार में सहभागिता कर एकता और सहभागिता का परिचय दिया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय के प्रो अमर जीत सिंह, बीएड पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ श्याम सिंह गौर, श्रीमती गौर एवं अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व समापन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


No comments:
Post a Comment