गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण, धीमी खरीद पर एडीएम ने जताई नाराजगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 18, 2025

गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण, धीमी खरीद पर एडीएम ने जताई नाराजगी

15 दिन में लक्ष्य पूरा करें

गेहूं खरीद कंट्रोल रूम नंबर जारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/जिला खरीद अधिकारी ने शुक्रवार को गेहूं क्रय केंद्र चकौंध, पहाड़ी उतरी व मंडी के खाद्य विभाग केंद्र का औचक निरीक्षण किया। चकौंध केंद्र पर किसान शिवशंकर शुक्ला का गेहूं तुल रहा था, जहां अबतक 401 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। वहीं, पहाड़ी उतरी में 21.50 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई, जबकि मंडी केंद्र पर कोई तौल नहीं हो रही थी। एडीएम ने धीमी खरीद पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तीन दिन में

कर्वी मंडी में निरीक्षण करते एडीएम

गति बढ़ाने के निर्देश दिए, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी। किसानों को समय पर भुगतान व डिलीवरी के भी सख्त निर्देश दिए गए। जिले में अब तक 332 किसानों से 1128 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। एडीएम ने केंद्र प्रभारियों से कहा कि किसान केंद्र से खाली हाथ न लौटे और यदि आवश्यकता हो तो गांवों से मोबाइल केंद्र के माध्यम से खरीद करें। गेहूं बेचने के इच्छुक किसान कंट्रोल रूम नंबर 9452094347 और 8707219558 पर संपर्क कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages