आतंकी हमले के बाद लगातार उभर रहे विरोध के स्वर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 29, 2025

आतंकी हमले के बाद लगातार उभर रहे विरोध के स्वर

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए : धुन्नी

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश के स्वर सड़कों पर लगातार गूंज रहे हैं और पाकिस्तान की जमकर आलोचना की जा रही है। विधायक, पूर्व मंत्री, व्यापारिक संगठन, स्कूल, कॉलेज, विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा श्रद्धांजलि के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। नारेबाजी के दौरान कुछ अति उत्साही लोग धर्म विशेष पर भी गलत टिप्पणियां कर देते हैं जब कि आक्रोश रैली और पाकिस्तान के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज के लोग भी गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

शांति मार्च निकाले सेंट मैरी स्कूल के बच्चे एवं कैंडल मार्च की अगुवई करते पूर्व विधायक धुन्नी सिंह।

ऐरायां संवाददाता के अनुसार पहलगाम में हुई घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के नेतृत्व में अल्लीपुर में डीएस मैरिज हॉल से लेकर मुख्य मार्ग पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च किया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि आतंकवाद का जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार कृत संकल्प है। कायर आतंकवादियों ने घाटी में जो कायराना हरकत की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आ जाए वरना भारत सबक सिखाने में सक्षम है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए देश की सेना सक्षम है। देश आतंकवादी संगठनों को बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के नेतृत्व में निकाली गई आक्रोश रैली में अच्छी खासी भीड़ रही। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवादी हरकतों पर गुस्से का इजहार किया। डीएस मैरिज हॉल से पूरे अल्लीपुर नगर में निकाली गई आक्रोश रैली में ग्राम प्रधान अरुण प्रताप सिंह, अंकित मोदी, विपिन गुप्ता, नितिन गुप्ता, अतुल मौर्य, अमित कौशल, सुनील प्रजापति, कमलेश साहू, कृष्णा सोनी, अभिषेक कौशल, सचिन कौशल, इंद्रेश साहू, अनिल साहू, जिला पंचायत महेश यादव, राजेश कौशल, रवींद्र अग्रहरि, रमेश गुप्ता, ननकू पाल, तुलसी साहू, अजय साहू, दिलीप गौतम, करन सोनी, ऋतिक सिंह, पंकज साहू, विकास सिंह, राकेश गुप्त, राजन मौर्य आदि शामिल रहे।

सेंट मैरी स्कूल ने निकाला शांति मार्च

खागा, फतेहपुर। सेंट मैरी स्कूल खागा के विद्यार्थियों ने आतंकवाद के विरुद्ध विशाल शान्ति मार्च निकाला। विद्यालय परिसर नौबस्ता रोड से प्रारम्भ होकर नगर पंचायत कार्यालय खागा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद यात्रा का समापन हुआ। प्रमुख रुप से विद्यालय प्रबंधक फादर ईश्वरानंद, फादर रजत एवं समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ रानी शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, राम नारायण मौर्य आदि उपस्थित रहे। समाज सेविका रानी शर्मा द्वारा शर्बत की व्यवस्था की गई। पहलगांम में मारे गए निर्दाष लोगों को न्याय देने, आतंकवाद विरोधी स्लोगन सहित अलग अलग संदेश के साथ हाथों में तख्तियां लेकर देश और दुनिया भविष्य स्वरुप विद्यार्थियों ने आवाज बुलंद की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages