सीसीसी व ओ लेवल में वेब इन्फोटेक के रिजल्ट का डंका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

सीसीसी व ओ लेवल में वेब इन्फोटेक के रिजल्ट का डंका

फतेहपुर, मो. शमशाद । वेब इन्फोटेक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में ओ लेवल व सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटी घर संचालिका स्मिता सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री प्रसून तिवारी, मोटिवेशनल स्पीकर श्रेय शुक्ला, वेब इन्फोटेक के निदेशक प्रशांत पाटिल उपस्थित रहे। संचालन मानसी मौर्य ने किया। कार्यक्रम में 6 से 12 माह कोर्स उत्तीर्ण कर चुके छात्र एवं छात्राओं को कंप्यूटर का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बच्चों में ऊर्जा भरते हुए स्मिता सिंह ने कहा कि सर्टिफिकेट लेना ही एकमात्र उद्देश्य नहीं है इसका प्रयोग भी हमें इंडस्ट्री में योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिए। इसके उपरांत श्रेय शुक्ला ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ छात्र।

निर्देश भी दिए। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी ने बच्चों को कंप्यूटर की स्किल की नई दिशा और दशा देने में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में ओ लेवल टॉपर स्टूडेंट और ट्रिपल सी में एक बार में पास हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में आस्था गुप्ता, मानसी मौर्य, खुशबू शर्मा, आयुष द्विवेदी, नीलेश, अवंतिका, श्रेया अनन्या, मानव, सत्यम, उपेंद्र, आदित्य प्रताप सिंह, पलक, अनंत, आदित्य, प्रिया, कीर्ति, राज, शुभम, अंशिका, साक्षी, दिव्यांशी, गोविंद, करनवीर सिंह, अभिजीत, अभिषेक, स्फूर्ति, आलोक, अवनीश, दीपिका, अभय, स्मिता, काजल, मुस्कान, नूर, आदित्य, राजनंदनी, शिवम, प्रिंसी, हिमांशु, मानसी, सालिया, रोहित आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages