महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी व चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी व चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

बाबा साहब की जयंती पर मनाया जा रहा पखवाड़ा

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर मनाए जा रहे पखवाड़ा के तहत शनिवार को डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। समाजसेवी अशोक तपस्वी मुख्य अतिथि व रेखा सरोज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा अंबेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत बैज अलंकरण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर रेखा जी ने कहा कि आज हम महिलाओं को जो सामानता का अधिकार मिला वो अंबेडकर जी की ही देन है। श्री तपस्वी ने कहा कि आज समाज में जो

चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि।

जातीय और धर्म का समीकरण है उसको अब पूर्ण रूप से खत्म करने का समय है। चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने रिबन काटकर किया। प्रदर्शनी का अवलोकन सभी ने बहुत बारीकी से किया। साथ ही साथ चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्मृति श्रीवास्तव द्वितीय स्थान वैशाली एवं तृतीय स्थान दिव्यंका ने प्राप्त किया। कार्यक्रम संगीत तबला, सितार और गायन विभाग व द्वारा आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ. अंबेडकर के जीवन उनके संघर्ष शिक्षा में योगदान तथा सामाजिक समानता हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ चंद्र भूषण सिंहने किया। आभार प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने जताया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages