भाजपा की वक्फ जनजागरण कार्यशाला में वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता पर जोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

भाजपा की वक्फ जनजागरण कार्यशाला में वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता पर जोर

मुस्लिम समाज में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प

वक्फ भारत का सबसे बड़ा घोटाला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में जिला कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी अनिल यादव मौजूद रहे। मुख्य वक्ता अनिल यादव ने वक्फ अधिनियम की व्याख्या करते हुए कहा कि यह इस्लामी कानून में स्थापित धर्मार्थ निधि है, जो भारत सरकार के वक्फ अधिनियम 1995 में विनियमित होती है। कहा कि वक्फ संपत्तियां लाखों मस्जिदों व धार्मिक संस्थाओं का आर्थिक आधार हैं, लेकिन यह आज भारत का सबसे बड़ा घोटाला बन चुकी हैं। होटल, मॉल व व्यावसायिक इमारतें वक्फ की जमीन पर फल-फूल रही हैं, जबकि आम मुसलमान अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। आगे कहा कि 31 प्रतिशत मुस्लिम आबादी आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही है, लेकिन वक्फ की संपत्तियों का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा।

कार्यशाला मे भाग लेते भाजपाई

जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि यह कार्यशालाओं की श्रृंखला जिले से मंडलों और फिर बूथ स्तर तक चलेगी, ताकि पार्टी का हर कार्यकर्ता वक्फ के विषय में स्पष्ट जानकारी लेकर समाज में सकारात्मक संवाद स्थापित करे। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने वक्फ को कुछ खास लोगों की कमाई का जरिया बताते हुए कहा कि आम मुसलमान इससे वंचित है। पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि वक्फ संशोधन पर फैली भ्रांतियों को मिटाने के लिए पार्टी को व्यापक जनजागरण अभियान चलाना चाहिए।  पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वक्फ संशोधन कर गरीब मुस्लिमों को उनका हक दिलाने की ऐतिहासिक पहल की गई है। कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, चन्द्रप्रकाश खरे, कर्वी नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा गुलाब, पंकज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, राजेश जयसवाल, अश्विनी अवस्थी, दिव्या त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages