बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और स्कोर लाइवलीहुड फाउंडेशन नई दिल्ली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, April 9, 2025

demo-image

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और स्कोर लाइवलीहुड फाउंडेशन नई दिल्ली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी और नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित संस्था SCORE Livelihood Foundation के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।  यह समझौता दोनों संस्थाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय सतत विकास के क्षेत्र में सहयोगात्मक रूप से कार्य करने, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा समुदाय और विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु संयुक्त पहल की दिशा में कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही यह समझौता दोनों संस्थाओं को ग्रामीण आजीविका, कौशल विकास, उद्यमिता और सतत विकास के क्षेत्रों में मिलकर कार्य करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

WhatsApp%20Image%202025-04-09%20at%2021.30.24

साझेदारी के उद्देश्य:

इस साझेदारी का प्रमुख उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और अन्य वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना है। इस सहयोग के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख कार्य किए जाएंगे:

1. कौशल विकास प्रशिक्षण – स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करना।

2. रोजगार और उद्यमिता – स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु माइक्रो-उद्यमिता प्रशिक्षण।

3. संवेदनशील समूहों के लिए सहयोग – महिलाओं, किसानों, कारीगरों और श्रमिकों के लिए विशेष कार्यक्रम।

4. संयुक्त शोध एवं कार्यशालाएँ – आजीविका, ग्रामीण विकास और सतत today विaकास से संबंधित विषयों पर।

5. इंटर्नशिप और फील्ड वर्क – विश्वविद्यालय के छात्रों को परियोजनाओं से जोड़कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना।

कुलपति महोदय ने इस अवसर पर कहा, "यह साझेदारी न केवल हमारे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेगी, बल्कि बुंदेलखंड जैसे अर्ध-ग्रामीण क्षेत्र में सतत विकास के नए द्वार खोलेगी।" वहीं स्कोर लाइवलीहुड फाउंडेशन नई दिल्ली के प्रतिनिधि ने कहा, "हम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर ग्रामीण समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। यह MoU हमारे प्रयासों को संस्थागत रूप प्रदान करेगा।" यह साझेदारी क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर "स्किल  इंडिया ", "आत्मनिर्भर  भारत " और "स्टार्टअप  इंडिया " जैसे अभियानों को भी बल प्रदान करेगी। इस अवसर की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो मुकेश पांडेय ने की। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार श्री विनय कुमार सिंह, IQAC निदेशक प्रो. सुनील काबिया, स्कोर लाइवलीहुड फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक श्री मधुबन पांडेय, नवाचार केंद्र समन्वयक डॉ. लवकुश द्विवेदी, डॉ. नेहा मिश्रा, डॉ. शंभु नाथ सिंह, डॉ. शिल्पा मिश्रा सहित अन्य गणमान्य शिक्षकगण एवं अतिथि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *