देवेश प्रताप सिंह
राठौर वरिष्ठ पत्रकार
कृषि विज्ञान संस्थान ,बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी में "Mental health awareness, using different tools and techniques" विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर.के.सैनी के मुख्य आतिथ्य एवं "Devine help Bhagwat Kripa" के संयोजन से किया गया । कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक समन्वयक डॉ.जितेन्द्र कुमार बबेले के द्वारा किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक एवं निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान ने अपने उदबोधन में संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राओं को मेंटल पीस अपना कर सभी को कार्यक्रम मैं बढ़-चढ़कर शिरकत करने की सलाह दी एवं कार्यक्रम में DIVINE HELP की अध्यक्ष डॉक्टर गीता सहारिया ने संस्थान के छात्र छात्राओं को योग एवं
ध्यान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बारीकियों से अवगत कराया । कार्यक्रम में डॉ.सत्यवीर सिंह सोलंकी,श्रीमती मेघा सिंह विशिष्ट अतिथि रहे । इस अवसर पर डीआर अIस्था गुप्ता , डॉ.अवनीश दुबे, डॉ.सन्तोष पाण्डेय , डॉ हरपाल सिंह, डॉ मनीष द्विवेदी डॉ. अजय सिंह, डॉ अभिषेक चौधरी , डॉ प्रदीप कुमार, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ बुद्धेश प्रताप सिंह, डॉ सौरभ सिंह , डॉ अनुराग दुबे डॉक्टर नीतिराज करोटिया, डॉ आशीष कुमार तिवारी, डॉ मनीष कुमार, डॉ अल्का श्रीवास्तव, डॉ मौसमी, डॉ अनिदुआ, प्रियंका गंगेले, डॉ दीपमाला जैन सहित विभाग के सभी शिक्षक RAWE & AIA एवं एमएससी कृषि (अंतिम वर्ष) लघु शोध में अध्यनरत/कार्यरत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं I अंत में सभी का आभार डॉक्टर जितेंद्र कुमार बबेले के द्वारा किया गया I


No comments:
Post a Comment