राजकीय सम्मान के साथ मनाई भारत रत्न बाबा साहब की जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 14, 2025

राजकीय सम्मान के साथ मनाई भारत रत्न बाबा साहब की जयंती

जनप्रतिनिधियों समेत डीएम व सीडीओ ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण 

लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृत पत्र व दिव्यांगों को वितरित की ट्राईसाइकिल

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के अन्तर्गत भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी एवं गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। साथ ही गांधी मैदान में पौधारोपण किया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में भी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते व गांधी सभागार में लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित करते जनप्रतिनिधि व डीएम।

विचार गोष्ठी के दौरान विधायक खागा कृष्णा पासवान ने संबोधित करते हुए जनपदवासियों को भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर बधाई देते हुए नमन किया और कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के मऊ जनपद में एक साधारण परिवार में हुआ। बाबा साहब ने पर देश में अधिकार, सम्मान, शिक्षा आदि की लड़ाई लड़ी, उनकी सोच को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कर रहे है। विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने बाबा साहब की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए नमन किया और कहा कि बाबा साहब के जीवन में जितनी कठिनाईयां रही उतनी किसी महापुरुष के जीवन में नहीं रही है। फिर भी बाबा साहब अपने मिशन से पीछे नहीं हटे और देश की सेवा में सर्वाच्च न्यौछावर कर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर जनपदवासियों को बधाई देते हुए नमन किया और कहा कि बाबा साहब एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी पूरे समाज को आगे बढ़ाने का कार्य देशहित में करते रहे। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने भारतीय संविधान के शिल्पकार महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर जनपदवासियों को बधाई देते हुए नमन किया और कहा कि शासन की मंशानुरूप डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14-28 अप्रैल (15 दिवसीय) अभियान के दौरान विविध कार्यक्रम का आयोजन जनपद, विकास खंड, ग्राम पंचायत स्तर पर उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति कर सकता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण बाबा साहब है। उनके जीवन परिचय को अवश्य पढ़ें और उनके सिद्धांतों व समाज में योगदान को जाने, संविधान के शिल्पी रहे बाबा साहब हम सबके लिए एक रोल मॉडल है। वरिष्ठ कोषाधिकारी, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी मोहिनी साहू आदि ने बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर जी के जीवन मूल्यों पर अपने-अपने विचार साझा किए। विधायकां समेत डीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बेबी किट, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्र, वृद्धा पेंशन योजना के स्वीकृत पत्र, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पांच दिव्यांजनो को ट्राईसाईकिल का वितरण किए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages