महिला महाविद्यालय में हुआ केदारनाथ अग्रवाल जन्मोत्सव का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । केदार न्यास, प्रगतिशील लेखक संघ और चिराग़फाउडेश के तत्वावधान में रविवार को केदारनाथ अग्रवाल जन्मोत्सव मनाया गया। डाक्टर सबीहा रहमानी की उपन्यास "गुनाहगार औरतें" , लघुकथा संग्रह "चीख़ तथा श्रद्धा निगम की लघुकथा संग्रह "बंद दरवाज़ा खिड़कियां" का लोकार्पण किया गया । इस समारोह में दिल्ली से आए लिटिल बर्ड प्रकाशन की प्रकाशक, साहित्यकार रामस्वरूप दीक्षित जी, प्रोफेसर रुपा सिंह, अमृता बेरा, शोभा अक्षरा आदि प्रखर और मुखर साहित्यकार द्वारा किया गया। केदार न्यास, प्रगतिशील लेखक संघ और चिराग़फाउडेश के तत्वावधान में केदारनाथ अग्रवाल जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। इस प्रथम सत्र की अध्यक्षता कुसुमलता जी ने की और मुख्य अतिथि के रुप में अमृता बेरा रहीं । मुख्य वक्ता के रुप में रुपा सिंह शैभा अक्षरा रहीं। आभार डॉक्टर शबाना रफीक के द्वारा किया गया। केदार न्यास के सचिव नरेंद्र पुण्डरीक ने न्यास और केदारनाथ अग्रवाल पर प्रकाश डाला । उपाध्यक्ष केदार न्यास अंकित कुशवाहा के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया
![]() |
उपन्यासों का लोकार्पण करते अतिथि |
गया। द्वितीय सत्र में श्रद्धा निगम की लघुकथा संग्रह बंद दरवाज़ा और खिड़कियां व डाक्टर सबीहा रहमानी की लघुकथा संग्रह "चीख " का विमोचन हुआ ।.इस सत्र की अध्यक्षता आदरणीय रामस्वरूप जी के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रुप में और चीख़ की मुख्य वक्ता के रूप में कुसुमलता सिंह रहीं। डाक्टर शशी भूषण मिश्र बंद दरवाज़ा और खिड़कियां के विशिष्ट वक्ता रहे और मुख्य वक्ता के रुप में अमृता बेरा रहीं । शोभा अक्षर विशिष्ट अतिथि रहीं । इस अवसर पर जलज, गोपाल गोयल, सुधीर सिंह, अमित सेठ भोलू, आनंद किशोर, विजय ओमर, प्रो. जितेंद्र कुमार, डॉक्टर जयप्रकाश सिंह, समाजसेवी सुनील सक्सेना, नज़रे आलम, मोहित पाल उपस्थित रहे। अकील अहमद खान ने आभार जताया । ऐजाज़, अज़हर, अज़ल उपस्थित रहीं। इस प्रथम सत्र की अध्यक्षता कुसुमलता ने की। मुख्य अतिथि के रुप में अमृता बेरा रहीं। मुख्य वक्ता के रुप में रुपा सिंह शैभा अक्षरा रहीं। आभार डॉक्टर शबाना रफीक के द्वारा किया गया। केदार न्यास के सचिव नरेंद्र पुण्डरीक ने न्यास और केदारनाथ अग्रवाल पर प्रकाश डाला । उपाध्यक्ष केदार न्यास अंकित कुशवाहा के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment