बैठक के पश्चात जुझारू कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जगह : शमशाद
फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रेस क्लब ऑफ यूपी की जिला कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव के निर्देशन में तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। बैठक के पश्चात संगठन में जुझारू कार्यकर्ताओं को ही जगह दी जाएगी। यह बात रविवार को संगठन के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने कही। उन्होने बताया कि संगठन की जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है, लेकिन पत्रकारों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष जारी रहेगा। उन्होने
बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में जल्द ही एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी पदों के लिए जुझारू व संघर्षशील पत्रकारों को जगह दी जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि पुरानी कार्यकारिणी में जो पदाधिकारी निष्क्रिय रहे या बैठकों में भाग नहीं लेते थे, उनको संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन तक कोई भी पदाधिकारी अपने पद का दुरूपयोग नहीं करेगा। सभी लोग एक सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। जल्द ही बैठक करके नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment