गुरूद्वारे में समाज के लोगों ने चखा लंगर
फतेहपुर, मो. शमशाद । रेल बाजार स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में रविवार को खालसा पंथ का 326 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने कीर्तन-सबद का आनंद लिया। तत्पश्चात गुरूद्वारे में आयोजित लंगर का समाज के लोगां ने प्रसाद चखा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सेवक चरनजीत सिंह ने बताया कि खालसा पंथ स्थापना दिवस सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने 30 मार्च 1699 में बैसाखी के दिन की। खालसा पंथ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मुगल शासन से देश को आजाद करवाना था। प्रधान सेवक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी खालसा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ज्ञानी इकबाल सिंह ने कीर्तन कर गुरु के भक्तों को मोहित किया और गुरु गोविंद सिंह द्वारा देश के प्रति किए गए कार्या के बारे में बताया। खालसा
![]() |
| गुरूद्वारे में लंगर का प्रसाद ग्रहण करते समाज के लोग। |
स्थापना दिवस की तैयारी एक हफ्ते पहले से शरुवात हो चुकी थी। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम में आयोजित किये गए। साप्ताहिक गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ आयोजित हुआ। जिसकी समाप्ति खालसा स्थापना दिवस के दिन हुई। समाप्ति के उपरांत कीर्तन, अरदास व लंगर का आयोजन हुआ। ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रधान सेवक चरनजीत सिंह की अगुवाई में हुआ। इस मौके पर जतिंदर पाल सिंह, सेकेट्री परमजीत सिंह, परमिंदर सिंह, संरक्षक जसवीर सिंह, उप प्रधान गुरमीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, वरिंदर सिंह पवि, जसवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, सरनपाल सिंह, अर्शित, तरन, हरमिन्दर सिंह, तेजिंदर सिंह, महिलाओं में हरजीत कौर, हरविंदर कौर, सतबीर कौर, मंजीत कौर, ईशर कौर, जसवीर कौर, जसपाल कौर, गुरप्रीत कौर, खुशी, वीर सिंह और भी भक्तजन उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment