ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जताया गर्व
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने किया। बैठक की शुरुआत पार्टी कार्यकर्ताओं ने जय हिंद, जय हिंद की सेना के उद्घोष के साथ भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना व
![]() |
| मासिक बैठक में प्रतिभाग करते सपाई |
समस्त देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत शांति पसंद करने वाला देश है, लेकिन जब-जब दुश्मनों ने हमारे नागरिकों पर हमला किया है, तब-तब हमारी सेना ने पराक्रम का अद्भुत प्रदर्शन किया है। बताया कि 22 अप्रैल को निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या का जवाब सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया, यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। बैठक में जिला व तहसील स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे व सेना के सम्मान में एकजुटता प्रकट की।


No comments:
Post a Comment