प्राथमिक उपचार की मास्टर क्लास- चित्रकूट में महिलाओं का सशक्तिकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

प्राथमिक उपचार की मास्टर क्लास- चित्रकूट में महिलाओं का सशक्तिकरण

 चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आकांक्षा समिति चित्रकूट के तत्वावधान में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला का दूसरा चरण मंगलवार को मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ तनुषा टीआर (एमडी) ने की। इस चरण में आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ तनुषा टी.आर. ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हार्ट अटैक, अस्थमा, सड़क दुर्घटनाएं व पशु काटने जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में प्राथमिक उपचार की जानकारी जीवन रक्षक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य चित्रकूट को स्वास्थ्य

महिलाओं को प्रशिक्षण देती समिति अध्यक्ष डॉ तनुषा टी.आर.

सेवाओं में आदर्श जिला बनाना है। लखनऊ से आईं ट्रेनर श्रीमती रूपांशी रस्तोगी ने सीपीआर, ब्लीडिंग कंट्रोल, पट्टियां बांधने की विधि, गला चोक होने, साँप या कुत्ता काटने, जलने आदि की स्थिति में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण डमी व प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीपीओ पीडी विश्वकर्मा, रेड क्रास सचिव केशव शिवहरे सहित कई अधिकारी एवं सैकड़ों महिला प्रतिभागी मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages