चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के अति पिछड़े क्षेत्र मानिकपुर में किशोर बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरूवार को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आकांक्षा समिति के तत्वावधान में हुआ, जिसकी अध्यक्षता आकांक्षा समिति की प्रेरणास्रोत डॉ तनुषा टीआर ने की। शिविर में 09 से 14 वर्ष तक की 100 किशोर बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया गया और साथ ही टीकाकरण के महत्व व इससे संबंधित स्वास्थ्य पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ तनुषा ने स्मार्ट क्लास के माध्यम से किशोरी स्वास्थ्य, शरीर की बनावट,
![]() |
| टीकाकरण के बाद संवाद करती डॉ तनुषा टीआर |
स्वच्छता और कैंसर से बचाव के तरीकों पर विस्तार से संवाद किया। कहा कि बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के मामलों को देखते हुए यह जरूरी है कि हर किशोरी को समय पर टीका मिले। शिविर की सफलता में सीएमओ डॉ भूपेष द्विवेदी, एसीएमओ डॉ एमके जतारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ शेखर वैश्य, डॉ पवन सिंह, डॉ विजय चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी, एएनएम श्रीमती अनीता, प्रीति, प्रियंका व आकांक्षा स्टाफ सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।


No comments:
Post a Comment