रेडक्रॉस दिवस पर 100 क्षयरोगियों को मिली पोषण किट, रक्तदान से दिखाया सेवा का संकल्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

रेडक्रॉस दिवस पर 100 क्षयरोगियों को मिली पोषण किट, रक्तदान से दिखाया सेवा का संकल्प

क्षयरोगियों को गोद लेने की अपील

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मानवता, सेवा व समर्पण का भाव उस समय चरम पर था जब जिलाधिकारी एवं इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में रेडक्रॉस के जनक जीन हेनरी डयूनॉट का जन्मदिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 11 क्षयरोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण से हुई, जिन्हें छह माह तक पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से क्षयरोगियों को गोद लेने और टीबी मुक्त चित्रकूट अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सेवा की वह मिसाल है जो विपदा में भी

क्षयरोगियों को पोषण किट देते डीएम

मानवता को जिंदा रखती है। सचिव ने बताया कि कुल 100 क्षयरोगियों को चयनित कर किट दी गई है। वहीं सीएमओ ने कहा कि टीबी असाध्य नहीं, बल्कि सही इलाज व पोषण से पूरी तरह ठीक की जा सकती है। इस मौके पर जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों व संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल और बिस्किट वितरित किए गए तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर सेवा की मिसाल पेश की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages