चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। कोतवाली कर्वी क्षेत्र अंतर्गत मंडी समिति चौकी पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 1 किलो 40 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मंडी समिति दारोगा विवेक कुमार सिंह और
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
आरक्षी शिवपूजन की टीम ने आरोपी सुनील पुत्र लल्लू निवासी प्यारेलाल कॉलोनी के सामने, कसहाई रोड को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी में उसके सफेद प्लास्टिक झोले से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।


No comments:
Post a Comment