हुक्के की गूंज अब भी जिंदा है, लेकिन किसान भवन कराह रहा है - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 15, 2025

हुक्के की गूंज अब भी जिंदा है, लेकिन किसान भवन कराह रहा है

श्रद्धांजलि में छलका आक्रोश

किसानों ने खोली मंडी की पोल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी के गल्ला मंडी परिसर का किसान भवन उस समय आक्रोश और श्रद्धा दोनों का केंद्र बन गया जब भारतीय किसान यूनियन ने जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में परम श्रद्धेय बाबा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष रामकरण सिंह ने बाबा टिकैत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा के हुक्के की गुड़गुड़ाहट से कभी सरकारें हिल जाती थीं। उन्होंने किसानों को ऐसा मंच और ऐसा साहस दिया, जिसने न केवल प्रशासन को झुकने पर मजबूर किया बल्कि किसानों को उनके अधिकारों के लिए एक सशक्त रास्ता भी दिया।

टिकैट की पुण्यतिथि पर एकत्रित किसान

लेकिन श्रद्धांजलि सभा के बीच किसान भवन की जर्जर हालत ने सभी को झकझोर दिया। जिला महामंत्री अरुण पाण्डेय ने कहा कि किसान भवन में पंखे टूटे पड़े हैं, तख्त व दरवाजे जर्जर हैं, नलों की टोटियां गायब हैं, लाइटें बंद हैं और छत से पानी टपक रहा है। उन्होंने मंडी समिति के अध्यक्ष व सदर उपजिलाधिकारी से भवन की तत्काल जांच कराकर मरम्मत कराने की मांग की। सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मंडी सचिव द्वारा बैठक के लिए 2 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन उनके आदेश के बावजूद कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ। उन्होंने मंडी परिसर में नीलामी चबूतरे पर विभागीय मिलीभगत से कब्जा होने और किसानों को कोई सुविधा न मिलने का गंभीर आरोप लगाया। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सदर एसडीएम को किसानों के शोषण से संबंधित पत्र सौंपा व व्यवस्था सुधार की मांग रखी। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल, नीलकंठ द्विवेदी, राजकुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, कमलेश पटेल, बद्रीप्रसाद, नरेश तिवारी, विनय त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages