सख्ती के बावजूद जिले में 14 प्राइवेट बसें बिना फिटनेस भर रहीं फर्राटा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 18, 2025

सख्ती के बावजूद जिले में 14 प्राइवेट बसें बिना फिटनेस भर रहीं फर्राटा

ट्रक और लोडर के साथ ही अन्य वाहनों की संख्या भी 250 से कम नहीं

संभागीय परिवहन कार्यालय की सख्ती के बावजूद वाहन मालिकों की मनमानी

बांदा, के एस दुबे । संभागीय परिवहन विभाग ने जितनी तेजी के साथ शिकंजा कसा, उतनी ही तेजी से अनफिट और अनाधिकृत रूप से वाहनों ने फर्राटा भरना तेज कर दिया है। सख्ती के बावजूद जनपद की 14 प्राइवेट बसें बिना फिटनेस के फर्राटा भर रही हैं। हालांकि आरटीओ विभाग की ओर से इन वाहनों के मालिकों को नोटिसें जारी की गई हैं और फिटनेस दुरुस्त कराने के साथ ही कागजात कंपलीट करने की बात कही गई है, बावजूद इसके वाहन मालिक मनमानी पर आमादा हैं। अनफिट बसों में तीन स्कूली बसें भी शामिल हैं। अनफिट वाहनों के सड़क में फर्राटा भरने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। संभागीय परिवहन कार्यालय में जिले के 1514 ट्रक, 345 बसें और 16044 चार पहिया वाहन दर्ज हैं। इनमें से 11 प्राइवेट बसें, तीन स्कूली बसों की फिटनेस अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। अनफिट ट्रक, लोडर और ट्रेलरों की संख्या पूरे जिले में 250 के करीब है। सहायक संभागीय

बस की चेकिंग करते हुए पीटीओ रामसुमेर यादव।

परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शंकरजी सिंह और यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव ने बताया कि जनपद में ज्यादातर वाहनों की फिटनेस दुरुस्त है। जो बसें और ट्रक या अन्य वाहन फिटनेस के लिए शेष बचे हैं, उन वाहन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है। जल्द ही इन वाहनों की फिटनेस भी दुरुस्त कराई जाएगी। एआरटीओ शंकरजी सिंह ने कहा कि नया शिक्षण सत्र अप्रैल माह से शुरू हो गया है। शिक्षण सत्र शुरू होने के पूर्व ही स्कूल प्रबंधन और वाहन स्वामियों को फिटनेस दुरुस्त कराने के लिए नोटिसें जारी की जा चुकी हैं। काफी हद तक वाहन मालिकों ने अपने वाहनों की फिटनेस पूरी करा ली है, कुछ बसें और वाहन शेष हैं, इनकी फिटनेस जल्द ही पूरी की जाएगी। बिना फिटनेस के वाहनों को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर सभी वाहनों की फिटनेस और कागजात चेक किए जाएंगे।यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव ने बताया कि तिपहिया सीएनजी ऑटो और मैजिक वाहनों की फिटनेस भी चेक की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में अभियान चलाकर सभी वाहनों की फिटनेस दुरुस्त कराने के लिए सभी वाहनों को आरटीओ आफिस बुलवाया गया था। इस दौरान स्कूल बसों की भी फिटनेस चेक की गई थी। फिटनेस के मानकों की अनदेखी करने वाले मालिकों के वाहनों को सीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगातार अनाधिकृत और बिना फिटनेस वाहनों की चेकिंग करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। बिना फिटनेससेके वाहन सड़क पर पाया गया तो उसे सीज किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages