गर्मी के मौसम के पहले बिजली विभाग ने की लापरवाही, अब खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता
दोपहर के समय बिजली गुल रहने से पसीने से तर-बतर रहे लोग, शाम सात बजे चालू हो सकी आपूर्ति
बांदा, के एस दुबे । बिजली विभाग की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़रही है। गर्मी का मौसम शुरू होने के पहले बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने बैठकों के दौरान दी थी। लेकिन बिजली विभाग ने अधिकारियों के आदेशों को तवज्जो न दी। मसलन जबरदस्त गर्मी के इस मौसम में बिजली विभाग अपना अनुरक्षण कार्य कर रहा है। इसके चलते कई-कई घंटे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद रखी जा रही है। मई माह के दूसरे पखवारे में जबरदस्त तपिश से परेशान बिजली उपभोक्ताओं को कई-कई घंटे बिना बिजली के गुजारना पड़ रहा है। इससे लोग बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को कोसते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बीच-बीच में फाल्टों को दुरुस्त करने के नाम पर भी बिजली गुल रहती है।
![]() |
| अनुरक्षण कार्य के दौरान पावर हाउस का निरीक्षण करते बिजली अधिकारी |
शनिवार की रात को शहर के अलीगंज इलाके, पोड़ाबाग और सेठजी का बाड़ा इलाके में पूरी रात बिजली गुल रही। रात के समय बिजली गुल रहने की वजह से उपभोक्ता सारी रात अपने घर के बाहर या फिर छतों में घूमते नजर आए। रात किसी तरह गुजरी तो सुबह पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। पेयजल आपूर्ति का पानी लोगों के घरों में नहीं पहुंचा, इसके चलते रविवार की सुबह से ही लोगों को एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशान होना पड़ा। शहरी उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही मई माह में उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। अनुरक्षण कार्य के चलते बिजली आपूर्ति पूरे शहर की एक साथ ठप कर दी जा रही है। गर्मी के इस मौसम में बिजली को लेकर हायतौबा मची है। रात और दिन में बिजली गुलरहने से उपभोक्ताओं को सुबह पेयजल आपूर्ति का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। तपती दोपहरी में लोगों को एक-एक बाल्टी पानी के लिए हलाकान होना पड़ रहा है।
आधे घंटे तक उपभोक्ता न डालें हैवी लोड
बांदा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि आपूर्ति चालू होने के साथ एकाएक हैवी लोड लाइन पर न डालें। उन्होंने कहा कि अगर एकदम से लोड पड़ जाने की वजह से ट्रांसफार्मर के साथ ही केबलों पर लोड पड़ेगा। इनवअर्र और अन्य घरेलू उपकरण एक साथ चालू न करें। अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं का यही सहयोग बिजली विभाग को होने वाली तमाम फाल्टों से बचाएगा और बिजली आपूर्ति सामान्य रह सकेगी। कहा कि आपूर्ति चालू होने के आधे घंटे तक हैवी लोड लाइन पर न डालें। सिर्फ बल्ब, पंखा और मोबाइल ही चलाएं।
तापमान 46 डिग्री, गर्म हवाओं से झुलस रहा बदन
- दोपहर के समय अति व्यस्त सड़कों पर नजर आया सन्नाट
बांदा। मई माह के दूसरे पखवारे में गर्मी ने लोगों के छक्के छुड़ा दिए। रविवार को तल्ख धूप की वजह से तापमापी पारे की सुई 46 डिग्री तक पहुंच गई। गर्म हवाओं के झोंकों से लोगों का बदलन झुलसने लगा। जबरदस्त गर्मी की वजह से दोपहर के समय अति व्यस्त सड़कों पर सन्नाटे का आलम रहा। पूरा दिन लोग पसीने से तर-बतर रहे। शाम के समय आसमान पर बदली होने की वजह से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।
जबरदस्त गर्मी में सुबह नौ बजे के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था। शनिवार को आसमान पर बदली होने की वजह से तापमान एक डिग्री लुढ़का। रविवार को सुबह से ही तल्ख धूप होने की वजह से तापमापी पारे की सुई 46 डिग्री पहुंच गई। जबकि शनिवार की रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक दिनेश शाहा ने बताया कि जल्द ही बारिश होने की संभावना है। रविवार को आसमान साफ होने की वजह से तापमान लगातार बढ़ रहा है। इधर, रविवार की दोपहर को जबरदस्त गर्मी की वजह से लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। शहर की अति व्यस्त सड़कों में दोपहर के समय सन्नाटे का आलम रहा।


No comments:
Post a Comment