एसपीसीएल-सीजन 15 का भव्य समापन, नारी शक्ति ने भी दिखाया जलवा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

एसपीसीएल-सीजन 15 का भव्य समापन, नारी शक्ति ने भी दिखाया जलवा

खेल में दिखी श्रद्धा, संगठित भाव में बसी सेवा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जहां श्रद्धा, सेवा और संगठन का संगम हो, वहां उत्सव सिर्फ रस्म नहीं, वह एक संस्कार बन जाता है। कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला सदगुरु मित्र मंडल के तत्वावधान में सदगुरु प्रीमियर क्रिकेट लीग- सीजन 15 के भव्य समापन अवसर पर। एक माह तक चले इस जोश से भरपूर टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने भाग लिया- जिनमें 14 पुरुष टीमों के साथ-साथ 4 महिला टीमों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि खेल के मैदान में अब हर सीमा टूट चुकी है। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में एसआईसीएस सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि एसएनसी लीजेंड्स ने कड़ी टक्कर देते हुए उपविजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खेल भावना और टीम वर्क की ये मिसालें मैदान से बाहर भी प्रेरणा बनती दिखीं। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले ने दर्शकों का दिल जीत लिया। नर्सिंग वूमन टीम ने आत्मविश्वास व कौशल

एसपीसीएल में बच्चों संग डॉ बीके जैन व अतिथिगण

का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि विद्याधाम गर्ल्स 11 ने उपविजेता बनकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। मैदान में लड़कियों के चौके-छक्कों की गूंज ने यह साफ कर दिया कि अब बेटियां सिर्फ पढ़ती नहीं, खेलती भी हैं और जीतती भी हैं। टूर्नामेंट के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिभा को सलाम किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ चुंडक तेनजिंग, एमडी, सेवा फाउंडेशन यूएसए व अरुण आचार्य, ग्लोबल हेड - ट्रेनिंग, सेवा फाउंडेशन। विशिष्ट अतिथियों में डॉ प्रज्ञा श्रीराम, डॉ समीना जमिंदर, प्रमोद भाई, सविता बेन हरियाणी (जयपुर) जैसे नाम शामिल रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरक शब्दों व पुरस्कारों से नवाजा। इस मौके पर डॉ बीके जैन, डॉ इलेश जैन, श्रीमती उषा जैन (अध्यक्ष - शिक्षा समिति), उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, सीएमओ डॉ पूनम अडवानी, आरबी सिंह चौहान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, प्राचार्य शंकर दयाल पाण्डेय, राकेश तिवारी, सुरेन्द्र तिवारीसमेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages